भाजपा को आँख बंद करके समर्थन करने वालों से अखिलेश यादव ने पूछे तीखे सवाल, बोले- "अगर रत्ती भर भी देश प्रेम हो तो..",
बीजेपी अक्सर तमाम राज्यों में 'डबल इंजन' की सरकार होने का दंभ भरती है। विकास और सुशासन की बात करती है..बड़े बड़े दावे करती है...लेकिन आज उसका डबल इंजन का यही नारा गंभीर सवालों के घेरे में है। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक, बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों से आती खबरें सुशासन के दावों की पोल खोल रही हैं

अखिलेश यादव ने डबल इंजन सरकार को लेकर उनके समर्थकों से पूछे कड़े सवाल
उत्तर प्रदेश : बीजेपी अक्सर तमाम राज्यों में 'डबल इंजन' की सरकार होने का दंभ भरती है। विकास और सुशासन की बात करती है..बड़े बड़े दावे करती है...लेकिन आज उसका डबल इंजन का यही नारा गंभीर सवालों के घेरे में है। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक, बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों से आती खबरें सुशासन के दावों की पोल खोल रही हैं...चाहे वो उत्तराखंड का अंकिता भंडारी का मामला हो...मध्यप्रदेश में जहरीले पानी का मामला हो..या कोडिन कफ सिरप का मामला...ऐसे दर्जनों मुद्दे हैं जिनसे देश की जनता त्रस्त है..इन सभी मुद्दों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को हर एक मोर्चे पर घेर लिया है
अखिलेश ने एक्स पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट उन लोगों के नाम किया को खुलकर बीजेपी या मोदी सरकार को समर्थन देते है...अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि "भाजपा को आँख बंद करके समर्थन और वोट देनेवाले अगर रत्ती भर भी देश प्रेम, संवेदना, शर्म, मानवता, विवेक, ज्ञान और चेतना रखते हों तो इस पोस्ट को पढ़कर ख़ुद से सवाल करें और अपनी बहन, बेटियों, परिवार की ओर देखने के बाद आइने में अपनी आँखों से आँखें मिलाए।
- भाजपाई डबल इंजन के उत्तराखण्ड में लोग ‘उत्तराखण्ड की बेटी’ के लिए सड़कों पर न्याय माँग रहे हैं।
- भाजपाई डबल इंजन के उत्तर प्रदेश में ज़हरीले सिरप से लोगों की जान जा रही है।
- भाजपाई डबल इंजन के उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारी के घर से करोड़ों नक़द निकल रहे हैं और सरकार नोटबंदी से कालेधन के ख़ात्मे और जीएसटी से ईमानदार टैक्स सिस्टम आने की दुहाई दे रही है।
- भाजपाई डबल इंजन के मध्य प्रदेश में ज़हरीले पानी से लोगों की जान जा रही हैं।
- भाजपाई डबल इंजन के मध्य प्रदेश में बाबासाहेब की तस्वीरें जलाई जा रही हैं, दलितों पर अत्याचार की हदें पार करी जा रही हैं।
- भाजपाई डबल इंजन की दिल्ली में लोग एक-एक साँस के लिए तरस रहे हैं।"
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से जनता त्रस्त हो चुकी है..AQI खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.. लेकिन हाल ही में देखने में आया था कि दिल्ली की कुर्सी पर बैठीं सीएम रेखा गुप्ता ने AQI पर कैसा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था..जिसका वीडियो सामने आने के बाद उन्हें न सिर्फ ट्रोलिंग बल्कि जनता के भारी गुस्से का भी सामना करना पड़ा था लेकिन अखिलेश यादव सिर्फ दिल्ली प्रदूषण तक के मुद्दे पर नहीं रुके, उन्होंने राजस्थान, गुजरात-हरियाणा की भी स्थिति पर जनता का ध्यान केंद्रित किया और कहा कि
- भाजपाई डबल इंजन के राजस्थान में किसान घातक फ़ैक्टरियों की बाउंड्रीवाल ट्रैक्टर से तोड़ रहे हैं।
- भाजपाई डबल इंजन के गुजरात-हरियाणा में आम जनता अरावली को बचाने के लिए अवैध खनन माफ़ियाओं और ज़मीन पर गिद्ध निगाह लगाए भाजपाइयों के विरुध्द केवल न्यायालय के सहारे है।
- भाजपाई डबल इंजन के त्रिपुरा के बीएसएफ़ के जवान के बेटे की, भाजपाई डबल इंजन के उत्तराखण्ड में नफ़रती एजेंडा चलाने वालों द्वारा जान ले ली गई।
- भाजपाई डबल इंजन के असम में साम्प्रदायिक भेदभाव की हर हद पार कर दी गई है।
- भाजपाई डबल इंजन के महाराष्ट्र में लोगों को न चुनाव लड़ने दिया जा रहा है, न वोट देने दिया जा रहा है। लोगों को धमकी देकर चुनाव से हटाया जा रहा है और सभी निर्विरोध चुने जानेवाले भाजपा से ही संबंधित हैं, ये कैसा इत्तफ़ाक़ है। "
अखिलेश ने अल्पसंख्यों और शराबबंदी का मुद्दा उठाते हुए आगे कहा कि-
- भाजपाई डबल इंजन के छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के त्यौहार पर हमले हो रहे हैं और आदिवासियों के जल, जंगल, ज़मीन बेरहमी से लूटे जा रहे हैं।
- भाजपाई डबल इंजन के ओडिशा में अल्पसंख्यकों के त्यौहार पर ग़रीब पटरीवालों को धमकाया जा रहा है।
- भाजपाई सवा इंजन के बिहार में शराबबंदी के बावजूद सीमांत थानों के महाभ्रष्टाचार से अवैध शराब धड्डले से बिक रही है। और बिहार की बहन-बेटियों के बारे में अपशब्द कहनेवाले डबल इंजन के उत्तराखंड के ख़िलाफ़ कोई इंजन नहीं बोल रहा है।
एक-एक बीजेपी राज्यों की स्थिति के बारे में अखिलेश ने बात की है...हुए तक कह दिया है कि- कुछ और न समझ आए तो लोग हर काम में हो रहे महाघोटाले, भ्रष्टाचार; अपने घटते काम-कारोबार, व्यापार, दुकानदारी; अपने घरों के बेरोज़गारों की हताशा; आसपास के ज़हरीले पर्यावरण , नफ़रती-हिंसक सामाजिक वातावरण और साम्प्रदायिक उन्माद; महिलाओं और पीडीए समाज के ख़िलाफ़ बेतहाशा हो रहे अत्याचारों; संघर्षरत किसान-मज़दूरों, ग़रीबों के बारे में भी सोचें और फिर भाजपा को दिये जा रहे अपने समर्थन और वोट के बारे में भी और एक बार साम्प्रदायिकता का चश्मा उतारकर अपने घर-परिवार के भविष्य के बारे में भी और दुनिया में भारत की बिगड़ती छवि और उससे होनेवाली निवेश की हानि और विदेशों में देश की घटनाओं की प्रतिक्रिया, अपमान और देश से बाहर जाने की धमकी झेल रहे अपने भारतीय भाई-बहनों के बारे में भी सोचें।
अखिलेश के इस पोस्ट के बाद मोदी सरकार तमाम मुद्दों पर बुरी तरह से घिर गई है...बड़ी बात तो ये है कि अखिलेश ने हमला उस वक़्त किया है जब उत्तरा प्रदेश में 2027 में होने वाले विधनसभा चुनाव को लेकर बीजेपी समेत तमाम राजनितिक दल अपनी पैठ मजबूत करने में लगे हुए हैं...अखिलेश के इस पोस्ट को लेकर राजनितिक जानकारों का कहना है कि इन हमलों का असर बीजेपी को यूपी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है...अब देखना को कि अखिलेश के इस पोस्ट पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं...!


