अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला तीखा हमला, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में मौजूदा सरकार “नंबर एक” बन चुकी है
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और लूट अपने चरम पर पहुंच चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से हर विभाग और हर कार्य में कमीशनखोरी हावी है और भ्रष्टाचार के मामले में मौजूदा सरकार “नंबर एक” बन चुकी है

भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा की मौजूदा सरकार “नंबर एक” : अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और लूट अपने चरम पर पहुंच चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से हर विभाग और हर कार्य में कमीशनखोरी हावी है और भ्रष्टाचार के मामले में मौजूदा सरकार “नंबर एक” बन चुकी है।
सोमवार को पार्टी की तरफ से जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि निर्माण कार्यों, सड़कों के निर्माण और जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। कई जिलों में पानी की टंकियां भ्रष्टाचार का बोझ नहीं झेल पाईं और धराशायी हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन अब “लूट का मिशन” बन गया है, जहां गुणवत्ता और जनहित की बजाय कमीशन को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अवैध कारोबारों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। पूरे उत्तर प्रदेश में नशे और अवैध धंधों का जाल फैला हुआ है। भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में माफिया पैदा कर दिए हैं भूमाफिया, ड्रग माफिया, खनन माफिया और लकड़ी माफिया खुलेआम लूट मचा रहे हैं। जनता से किए गए वादे पूरे करने में सरकार विफल रही है और भ्रष्टाचार रोकने के उसके दावे खोखले साबित हुए हैं।
कन्नौज जनपद के छिबरामऊ का उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चार दिन में करीब 20 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क उखड़ गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सड़कें नहीं बनतीं, बल्कि “कमीशनखोरी की सड़कें” बिछाई जाती हैं। तहसील और थाने भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं, जहां आम आदमी को अपने ही काम के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण आम जनता बुरी तरह परेशान और त्रस्त है। समाजवादी पार्टी जनता की आवाज बनेगी और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा भ्रष्टाचार को सड़क से सदन तक उजागर करती रहेगी।


