Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी विधान परिषद चुनाव पर अजय राय की बड़ी घोषणा, सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की

यूपी विधान परिषद चुनाव पर अजय राय की बड़ी घोषणा, सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
X

अजय राय की बड़ी घोषणा- एमएलसी चुनाव में कांग्रेस का फुल फ्रंट

  • विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस का दमदार दावा, सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
  • विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस की पूरी ताकत, अजय राय ने किया ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने विधान परिषद के आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और साफ किया कि पार्टी सभी 11 सीटों पर एमएलसी चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी ने एक कनेक्ट सेंटर गठित किया है, जिसमें मनीष हिंदवी सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। उन्होंने वाराणसी में हो रहे दो विधान परिषद चुनावों, स्नातक और शिक्षक, के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार अरविंद सिंह पटेल का समर्थन करने का ऐलान किया। पटेल को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सदस्यता लेने के बाद कोऑर्डिनेटर के रूप में जोड़ा जाएगा, जो कांग्रेस को मजबूत बनाएगा।

अजय राय ने कहा, "ये स्नातक और शिक्षक चुनाव इसलिए बनाए गए थे ताकि शिक्षकों और अध्यापकों की समस्याओं की आवाज विधान परिषद में उठ सके। पढ़े-लिखे ग्रेजुएट समाज, कर्मचारियों, डॉक्टरों और वकीलों के मुद्दे उठाने के लिए जीतने वाला उम्मीदवार उनकी बात रखेगा। लेकिन भाजपा ने रणनीति के तहत इन पर कब्जा कर लिया ताकि कोई मुद्दा न उठ सके।"

अजय राय ने हालिया वाराणसी घटना का जिक्र किया, जहां वकीलों की पुलिस ने पिटाई की थी। उन्होंने कहा, "वहां का विधान परिषद सदस्य डर के मारे नहीं पहुंचा, लेकिन कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। इसके बाद वकीलों और पुलिस के बीच बातचीत हुई। आज सबकी जुबान बंद कर दी गई है।"

राय ने घोषणा की कि 11 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनावों में कांग्रेस सभी पर लड़ेगी। उन्होंने गोरखपुर का उदाहरण देते हुए कहा, "मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर नहीं है। कफ सिरप बेचकर बच्चों की हत्या हो रही है, सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है।"

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, "मायावती ने भाजपा के सहयोग से कांशीराम जी की 19वीं पुण्यतिथि मनाई, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया। भाजपा को कांशीराम जी की जरूरत पड़ गई, इसलिए सहयोग किया। बिहार और पूरे देश का दलित समाज राहुल गांधी के साथ खड़ा है।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it