Top
Begin typing your search above and press return to search.

आगरा में सनसनीखेज हत्याकांड: धड़ से सिर अलग कर की प्रेमिका की हत्या, शव ठिकाने लगाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

रात करीब एक बजे थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के यमुना के जवाहर पुल पर एक बोरे में बंद युवती का सिर कटा शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में शव के साथ कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले, जिससे पहचान में कठिनाई आई।

आगरा में सनसनीखेज हत्याकांड: धड़ से सिर अलग कर की प्रेमिका की हत्या, शव ठिकाने लगाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
X

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट द्वारा अपनी सहकर्मी और प्रेमिका की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने ऑफिस परिसर में ही वारदात को अंजाम दिया और सबूत मिटाने के इरादे से शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस ने शहरभर में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी तक पहुंच बनाई और मामले का खुलासा किया। फिलहाल मृतका का सिर बरामद नहीं हो सका है, जिसकी तलाश जारी है।

ऑफिस से जाने के बाद लापता हुई युवती

मृतका की पहचान पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया निवासी मिंकी शर्मा (25) के रूप में हुई है। वह दिविशा इंफ्राटेक लिमिटेड में एचआर मैनेजर थीं और पिछले चार वर्षों से कंपनी में कार्यरत थीं। शुक्रवार दोपहर करीब पौने दो बजे मिंकी ऑफिस जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने रात में ट्रांस यमुना थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

यमुना पुल पर बोरे में मिला सिर कटा शव

इसी बीच, रात करीब एक बजे थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के यमुना के जवाहर पुल पर एक बोरे में बंद युवती का सिर कटा शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में शव के साथ कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले, जिससे पहचान में कठिनाई आई।

सीसीटीवी से खुला राज

जांच के दौरान पुलिस को पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक अहम सुराग मिला। फुटेज में एक युवक मिंकी की स्कूटी पर बोरा लादकर ले जाता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी के रूट और समय के आधार पर आगे की जांच बढ़ाई। शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों और कार्यालयों के कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

प्रेम संबंधों में शक बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विनय राजपूत (32) उसी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। विनय दो साल पहले कंपनी में आया था और इसी दौरान उसके और मिंकी के बीच प्रेम संबंध बन गए। एसीपी शेषमणि उपाध्याय के अनुसार, पिछले छह महीनों से मिंकी किसी अन्य युवक के साथ भी घूमने लगी थीं, जिससे विनय को शक था और दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मिंकी उससे पैसों की मांग कर रही थी और इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान था। इस तनाव और शक के चलते उसने हत्या की योजना बनाई।

पूर्व नियोजित थी वारदात

पुलिस के मुताबिक, विनय ने एक सप्ताह पहले बाजार से एक बड़ा चाकू खरीदा था। शुक्रवार को ऑफिस में दोनों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोपी ने चाकू से मिंकी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को छिपाने और सबूत मिटाने की कोशिश की।

शव ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम

हत्या के बाद विनय ने करीब दो घंटे तक ऑफिस में खून साफ किया। उसने शव को पॉलिथीन और बोरे में पैक किया और लिफ्ट के जरिए नीचे लाकर स्कूटी पर लाद दिया। आरोपी का इरादा शव को झरना नाले में फेंकने का था, लेकिन रात करीब साढ़े 12 बजे यमुना पुल पर बोरा अचानक स्कूटी से गिर गया। सामने से आ रहे वाहनों को देखकर वह घबरा गया और बोरा वहीं छोड़कर फरार हो गया।

सतर्कता से आरोपी तक पहुंची पुलिस

मिंकी के परिजनों को उसके और विनय के संबंधों की जानकारी थी। इसलिए जब मिंकी घर नहीं लौटी, तो सबसे पहले उन्होंने विनय को फोन किया। शुरुआत में उसने परिवार को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने स्कूटी और सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो वह टूट गया और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

सिर की तलाश जारी

एसीपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी ने मिंकी का सिर झरना नाले में फेंकने की बात कही है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें नाले और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शहर में दहशत

इस दिल दहला देने वाली घटना ने आगरा शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। खासकर ऑफिस परिसरों की सुरक्षा और कर्मचारियों के बीच निजी संबंधों से उपजने वाले विवादों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it