पुलिस चेकिंग में शातिर बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
पुलिस चेकिंग के दौरान थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक शातिर बदमाश को जलपुरा स्थित बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया गया

अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद
- लाल मिर्च से लूट करने वाला बदमाश दबोचा
ग्रेटर नोएडा। पुलिस चेकिंग के दौरान थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक शातिर बदमाश को जलपुरा स्थित बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया गया l जहां पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेज रफ्तार में हबीबपुर की ओर भागने लगा।
पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान अजय नाथ (30 वर्ष) निवासी ग्राम बिसरख के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक लाल मिर्च का पैकेट और एक अवैध तमंचा के साथ एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो राह चलते लोगों की आंखों में मिर्च डालकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


