Top
Begin typing your search above and press return to search.

विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवाओं को साइबर स्लेवरी में धकेलने वाला फर्जी एजेंट गिरफ्तार

थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भारतीय युवाओं को ठगने और उन्हें विदेश में बैठे साइबर अपराधियों के हवाले करने वाले फर्जी एजेंट को गिरफ्तार किया है

विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवाओं को साइबर स्लेवरी में धकेलने वाला फर्जी एजेंट गिरफ्तार
X

नोएडा। थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भारतीय युवाओं को ठगने और उन्हें विदेश में बैठे साइबर अपराधियों के हवाले करने वाले फर्जी एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 13 जनवरी को संकलित सूचना के आधार पर की गई, जिसमें अभियुक्त शुभम पुंडीर को जनपद शामली से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अब तक देश के विभिन्न राज्यों के करीब 6 युवाओं को अपने जाल में फंसा चुका था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क कर युवाओं को थाईलैंड में नौकरी दिलाने का लालच देता था और उनसे मोटी रकम वसूलता था। इसके बाद पीड़ितों को थाईलैंड भेजकर वहां से म्यांमार में बैठे साइबर अपराधियों के हवाले कर दिया जाता था, जहां उन्हें साइबर स्लेवरी जैसी अमानवीय स्थिति में रखकर ऑनलाइन ठगी के लिए मजबूर किया जाता था।

मामले में पीड़ित, जो नोएडा सेक्टर-73 का निवासी है, ने 12 जनवरी 2026 को थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार, इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान शुभम नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने थाईलैंड में डाटा एंट्री की नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपए लिए। इसके बाद उसे एयर टिकट के जरिए थाईलैंड भेजा गया, जहां से जबरन म्यांमार ले जाकर साइबर अपराधियों के कब्जे में दे दिया गया। वहां पीड़ित से फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिंडर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी ग्रीटिंग मैसेज भेजवाकर दुनियाभर के लोगों से ठगी कराई जाती थी।

रेस्क्यू के बाद पीड़ित को भारत लाया गया और उसकी लिखित तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शुभम पुंडीर पुत्र अरविंद सिंह, निवासी ग्राम भगवान जलालपुर, थाना बाबरी, जिला शामली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से ही नोएडा और मुंबई में धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की कड़ियों की तलाश में जुटी हुई है। साइबर क्राइम पुलिस ने आम नागरिकों, खासकर युवाओं, से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाले आकर्षक विदेश नौकरी ऑफरों से सावधान रहें। किसी भी एजेंट या कंपनी की वैधता की जांच किए बिना न तो पैसा दें और न ही अपने दस्तावेज साझा करें। किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it