Top
Begin typing your search above and press return to search.

लखनऊ से हो रही अटल आवासीय विद्यालयों की 360 डिग्री स्मार्ट मॉनिटरिंग, बना राष्ट्रीय मॉडल

शिक्षा व्यवस्था के पूर्ण डिजिटल रूपांतरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय में स्थापित अत्याधुनिक ‘अटल कमांड सेंटर’ से अब प्रदेश के सभी 18 मंडलों में बने अटल आवासीय विद्यालयों की 360 डिग्री लाइव निगरानी संभव हो गई है

लखनऊ से हो रही अटल आवासीय विद्यालयों की 360 डिग्री स्मार्ट मॉनिटरिंग, बना राष्ट्रीय मॉडल
X

लखनऊ। शिक्षा व्यवस्था के पूर्ण डिजिटल रूपांतरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय में स्थापित अत्याधुनिक ‘अटल कमांड सेंटर’ से अब प्रदेश के सभी 18 मंडलों में बने अटल आवासीय विद्यालयों की 360 डिग्री लाइव निगरानी संभव हो गई है।

सुरक्षा से लेकर उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता, प्रशासनिक प्रबंधन और डेटा-आधारित निर्णय तक, सब कुछ एक ही कमांड सेंटर से रियल टाइम में मॉनिटर किया जा रहा है। तकनीक पर आधारित यह मॉडल पूरे देश के लिए नई मिसाल बनकर उभरा है।

अटल आवासीय विद्यालय संगठन की महानिदेशक एवं बोर्ड की सचिव पूजा यादव ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में 203 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को इस तरह स्थापित किया गया है कि पूरे परिसर में कहीं भी ब्लाइंड स्पॉट नहीं बचता। हर गतिविधि कमांड सेंटर की स्क्रीन पर 24 घंटे रियल टाइम में देखी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जीरो ब्लाइंड स्पॉट की इस अवधारणा ने सुरक्षा, अनुशासन और पारदर्शिता, तीनों स्तरों पर उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। कमांड सेंटर केवल निगरानी का केंद्र नहीं, बल्कि विद्यालयों का संपूर्ण डिजिटल प्रशासनिक हब है। यहां से डेली अटेंडेंस, स्टाफ उपस्थिति, अकाउंट मैनेजमेंट, और अन्य प्रशासनिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाती है।

विद्यालयों में विशेष क्यूआर कोड आधारित अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें स्कैन के साथ ही उपस्थिति दर्ज हो जाती है। इससे मानवीय त्रुटियां खत्म हुईं और पारदर्शिता बढ़ी है। एकेडमिक परफॉर्मेंस एनालिसिस सिस्टम, शिक्षण गुणवत्ता का रियल टाइम मूल्यांकन कमांड सेंटर का सबसे आधुनिक और प्रभावी फीचर है।

इसके माध्यम से पता चलता है कि किस विद्यालय में कितने छात्र होशियार, एवरेज, या कमजोर श्रेणी में हैं। सब्जेक्ट-वाइज परफॉर्मेंस डेटा के आधार पर यह भी स्पष्ट होता है कि किस छात्र को किस विषय में अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता है।

इस विश्लेषण आधारित रिपोर्टिंग ने शैक्षणिक योजनाओं और सुधारात्मक कदमों को त्वरित और अधिक प्रभावी बनाया है। कमांड सेंटर में प्रत्येक स्टाफ सदस्य की डिजिटल प्रोफाइल उपलब्ध है, योग्यता, सेवा विवरण और दायित्व सहित। सभी विद्यालयों के प्राचार्यों व शिक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग भी इसी केंद्र से आयोजित की जा सकती हैं, जिससे प्रशासनिक कामकाज और तेज और सटीक हो गया है।

अटल आवासीय विद्यालय श्रमिक परिवारों और अनाथ बच्चों के लिए बनाए गए आधुनिक आवासीय शिक्षा संस्थान हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन है कि समाज के सबसे वंचित वर्ग के बच्चों को भी वही सुविधाएं और तकनीक उपलब्ध हों जो देश के प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में मिलती हैं।

अटल कमांड सेंटर इसी विजन का तकनीकी स्वरूप है, जहां सुरक्षा, शिक्षण गुणवत्ता, अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता सभी एक ही प्लेटफॉर्म पर एकीकृत हैं। यह यूपी को आधुनिक, सुरक्षित और तकनीक-आधारित आवासीय शिक्षा मॉडल की नई ऊंचाई पर ले जाने वाला महत्वपूर्ण कदम है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it