छठ पूजा पर वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरेंगी 25 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों के लिए खास इंतजाम
छठ महापर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है

वाराणसी। छठ महापर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। देशभर से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन और उसके आसपास यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि भारतीय रेलवे ने छठ पर्व के अवसर पर कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, जिनमें से 25 ट्रेनें वाराणसी कैंट स्टेशन को क्रॉस करेंगी। इनमें 04226 और 01052 जैसी विशेष ट्रेनें शामिल हैं, जो वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच चलेंगी। ट्रेन संख्या 04226 हर सोमवार को चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में 5,000 स्क्वायर फीट का बड़ा होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इस क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि किसी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने एक विशेष टीम तैनात की है। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि यात्रियों की आवाजाही पर रीयल-टाइम मॉनिटरिंग हो सके।
स्टेशन निदेशक के अनुसार, अनारक्षित टिकट की बिक्री के आंकड़ों से यह पहले ही पता चल जाता है कि कितनी भीड़ आने वाली है। उसके अनुसार अतिरिक्त व्यवस्था और वैकल्पिक उपाय किए जाते हैं।
सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें चौकन्नी हैं। एक क्विक रिस्पॉन्स टीम भी बनाई गई है, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेगी। इसके अलावा सुबह और शाम दोनों समय फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर लगाए गए हैं ताकि किसी संदिग्ध वस्तु पर नजर रखी जा सके।
यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ सुविधा के लिए स्टेशन को हाईटेक बनाया गया है। पार्सल कार्यालय में 5-6 नए कैमरे लगाए गए हैं ताकि सामान की मॉनिटरिंग अच्छे से की जा सके। स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है।


