अब एआई गिनेगा श्रद्धालु और पर्यटक: यूपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर नई तकनीक से निगरानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन और तीर्थ स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सटीक गणना के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का सहारा लेने का फैसला किया है। पहले चरण में यह व्यवस्था तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों — वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या के श्रीराम मंदिर और गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर — में लागू की जा रही है।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एआई आधारित यह प्रणाली भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और आगंतुकों की संख्या का वास्तविक समय में आकलन करने में मदद करेगी। इससे न केवल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में भी आसानी होगी।
जानकारी के अनुसार, कैमरों और सेंसरों से युक्त एआई सिस्टम स्वतः चेहरों और गतिशीलता का विश्लेषण कर पर्यटकों की संख्या निर्धारित करेगा। यह तकनीक डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से भीड़ के समय और रुझान का भी रिकॉर्ड रखेगी, जिससे भविष्य की तैयारियों में सुविधा होगी।
सरकार का लक्ष्य है कि आगे चलकर इस प्रणाली को मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज, चित्रकूट जैसे अन्य प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भी लागू किया जाए।


