उत्तराखंड: तीन न्यायाधीशों की हाईकोर्ट में नियुक्ति
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों न्यायमूर्ति राजीव शर्मा एवं न्यायमूर्ति बीके बिष्ट के स्थानांतरण होने से दो पद रिक्त थे

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में केन्द्र सरकार की ओर से तीन नये न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी। इस आशय की अधिसूचना आज जारी की गयी। इस प्रकार न्यायालय में कुल न्यायाधीशों की संख्या नौ हो गयी है।
केन्द्रीय कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नव नियुक्त न्यायाधीशों में नारायण सिंह धानिक, रमेश चंद्र खुल्बे और रवीन्द्र मैठाणी के नाम शामिल हैं।
संयुक्त सचिव राजिन्दर कश्यप की ओर से आज जारी की गयी अधिसूचना में यह कहा गया है कि तीनों नव नियुक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी मानी जाएगी। इस प्रकार न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन समेत कुल न्यायाधीशों की संख्या नौ हो गयी है।
वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया था जबकि इससे पहले न्यायाधीश बीके बिष्ट को सिक्किम उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था।


