उत्तराखंड विस अध्यक्ष ने मंत्री, विधायकों से ली कुशलक्षेम
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद होम आइसोलेशन कर रहे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से श्री अग्रवाल ने उनका हालचाल लिया।

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विगत दिनों कोरोना से संक्रमित हुए शहरी विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं विभिन्न विधायकों से शनिवार को दूरभाष पर संपर्क कर उनकी कुशलक्षेम ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद होम आइसोलेशन कर रहे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से श्री अग्रवाल ने उनका हालचाल लिया। इस दौरान, मंत्री ने भी उनसे आगामी सत्र की तैयारियों के सम्बंध में भी बातचीत की।
श्री अग्रवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के दोबारा अस्पताल में भर्ती होने पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन एवं ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर से भी दूरभाष पर संपर्क कर सभी को अपना विशेष ख्याल रखने की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) उर्बा दत्त भट्ट से भी संपर्क किया और उनकी पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी सांत्वना दी एवं उनके स्वयं के स्वास्थ्य का हाल-चाल भी जाना।


