उत्तराखंड : भूस्खलन से दो की मौत
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के खैरना के पास आज भारी भूस्खलन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई

नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के खैरना के पास आज भारी भूस्खलन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
भवाली के सीओ आर.एस. नबियाल ने बताया कि हल्द्वानी गौलापार निवासी रवि जोशी अपने रिश्तेदार पंकज सुयाल के साथ अल्मोड़ा से खैरना की तरफ आ रहे थे।
भौर्या बैंड के समीप भूस्खलन होने से मोटरसाइकिल पर सवार इन दोनों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
हादसा की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही भवाली पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि मलबे से रवि जोशी का शव निकाल लिया गया है जबकि पंकज की ढ़ूंंढ़ खोज जारी है।
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी है। सं. उप्रेती वार्ता उल्लेखनीय है कि भवाली से खैरना व उससे आगे पूरा अल्मोड़ा हाइवे बरसात में यातायात के लिए खतरनाक हो गया है।
इससे पहले भी जागेश्वर धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की बस एक भारी बोल्डर की चपेट में आ गयी थी।
इस घटना में कोटद्वार गढ़वाल की पांच महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है।


