उत्तराखंड : हाथी ने महिला को कुचलकर मौत के घाट उतारा
उत्तराखंड में प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के पास रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज में आज एक जंगली हाथी ने एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया

नैनीताल। उत्तराखंड में प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के पास रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज में आज एक जंगली हाथी ने एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
महिला अपने देवर के साथ सीतावनी मन्दिर में दर्शन के बाद वापस लौट रही थी। घटना के बाद डीएफओ ने सीतावनी जोन को सैलानियाें और पर्यटकों के लिये बंद कर दिया है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार काशीपुर आवास विकास कालोनी के रहने वाले इन्द्रजीत सिंह और उसकी भाभी अमृता कौर रामनगर वन प्रभाग के तहत सीतावनी में प्रसिद्ध सीता मन्दिर के दर्शन के लिये आये थे।
मन्दिर से वापसी के समय इन्द्रजीत की बाइक के पीछे एक टस्कर हाथी लग गया। हाथी ने लगातार उनका पीछा किया। इस दौरान भयभीत अमृता बाइक से अपना संतुलन खो बैठी और वह नीचे गिर गई।
अंततः हाथी ने उसे पैरों के नीचे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय रेंजर ललित जोशी और अन्य वनकर्मियों ने महिला को चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गयी।
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी नेहा वर्मा भी चिकित्सालय पहुंच गयी। डीएफओ ने तत्काल प्रभाव से रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन को पर्यटकों के लिये बंद कर दिया। साथ ही मृतका के परिजनों को तीन लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।


