उत्तराखण्ड: वाहन खाई में गिरने से छह की मौत
उत्तराखण्ड के उत्तराकाशी जिले में बारात से वापस अपने घर जा रहे यात्रियों से भरा एक वाहन गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गये हैं

देहरादून। उत्तराखण्ड के उत्तराकाशी जिले में बारात से वापस अपने घर जा रहे यात्रियों से भरा एक वाहन गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गये हैं।
आपातकालीन परिचालन केंद्र के प्रभारी डीएस पेटवाल ने यूनीवार्ता को बताया कि कल देर रात लम्बगांव मोटर मार्ग पर तहसील डुंडा के चुल्लु खेत के पास उत्तरकाशी से लंबगांव की तरफ जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया।
वाहन में सवार 5 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है। वाहन में कुल 10 लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आनन्द सिंह पुत्र श्याम सिंह (35), देवेंद्र चौहान पुत्र रामस्वरूप चौहान (52), गुलाब सिंह पुत्र शंकर सिंह (50), बलबीर सिंह पुत्र मदन सिंह (42), बीर सिंह पुत्र दलेब सिंह (52), बीर सिंह पुत्र मदन सिंह (53) शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को आज सुबह देहरादून लाया गया है, जबकि दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चल रहा है।


