उत्तराखंड क्रांति दल ने स्थापना दिवस पर त्रिवेंन्द्र सरकार को घेरा
उत्तराखंड के एकमात्र क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने आज अपने स्थापना दिवस के मौके पर त्रिवेंन्द्र रावत सरकार को जमकर कोसते हुए इसे पूरीतरह विफल ठहराते हुए सरकार के खिलाफ धरना भी दिया
नैनीताल। उत्तराखंड के एकमात्र क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने आज अपने स्थापना दिवस के मौके पर त्रिवेंन्द्र रावत सरकार को जमकर कोसते हुए इसे पूरीतरह विफल ठहराते हुए सरकार के खिलाफ धरना भी दिया।
उक्रांद की ओर से हल्द्वानी के बुद्धपार्क में आज धरना प्रदर्शन किया गया। पार्टी के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी की अगुवाई में दिये गये धरने में नेताओं ने कहा कि राज्य के 17 सालों में भाजपा सरकार प्रदेश को पीछे धकेल रही है। उन्होंने कहा कि त्रिवेन्द्र रावत की सरकार 100 दिन में विफल साबित हुई है। सरकार ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है जिससे जनता के बीच विश्वास का वातावरण पैदा हो।
पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है और सरकार मोबाइल वैनों में शराब विकवा रही है। राज्य की परिसंपत्तियों के मामले में सरकार ने उत्तर प्रदेश के सामने घुटने टेक दिये हैं और सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों पर उप्र का कब्जा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उप्र सरकार के सामने राज्य का पक्ष सही ठीक से नहीं रखा और यही कारण है कि कुंभ की जमीन पर भी उप्र ने अपना हक जताया है।
उक्रांद नेताओं ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक किसानों की मौत से भी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खडे़ हुए हैं। सरकार ने अभी तक किसानों के मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। गैरसैण पर सरकार की नीति ढुलमुल है। राज्य से हो रहे पलायन और विकास के मामले में अभी तक सरकार का विजन साफ नहीं है।


