Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड: कई हिस्सों में भारी बारिश जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
उत्तराखंड के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश जारी है। बारिश से गुरुवार शाम को देहरादून में भारी जलभराव की स्थिति रही
देहरादून। उत्तराखंड के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश जारी है। बारिश से गुरुवार शाम को देहरादून में भारी जलभराव की स्थिति रही। मौसम विभाग ने बुधवार को अनुमान जताया कि अगले 48 घंटों में भारी से और भारी बारिश हो सकती है।
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल में 65 से 200 मिलीमीटर बारिश होने की चेतावनी के बाद रेल अलर्ट जारी किया है।भूस्खलन की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
यमुना घाटी में सायना छेती के पास चट्टानें गिरने से यमुनोत्री राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।इस वजह से पांच दर्जन स्थानीय लोग और तीर्थयात्री फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने का काम चल रहा है।
Next Story


