उत्तराखंड : कई जिलों में भारी बारिश के आसार
उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में कल भी भारी बारिश हुई तथा इस मंडल के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है

हल्द्वानी। उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में कल भी भारी बारिश हुई तथा इस मंडल के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है।
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और मुनस्यारी में कल भारी बारिश हुई। चम्पावत जिले के टनकपुर में भूस्खलन होने के कारण टनकपुर-तवाघाट राजमार्ग बंद हो गया है।
इसी मार्ग से 11 वें कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को धारचूला रवाना होना है। यह दल अभी जौलजीवी पहुंचा है।
कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में दस,बागेश्वर में सात,चंपावत में पांच, नैनीताल में तीन और अल्मोड़ा जिले में दो संपर्क मार्ग बंद हैं।
मौसम विभाग के अनुसार एक जून से 23 जुलाई 2017 तक प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बागेश्वर जिले में दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में 24 जुलाई से बारिश में तेजी आएगी और यह सिलसिला 26 जुलाई तक बना रह सकता है।
विभाग ने कहा कि अगले 72 घंटों में कुमाऊं के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।


