Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तराखंड : अल्मोड़ा में टीम की एकता से हारा कोरोना

उत्तराखंड में पौड़ी के बाद अल्मोड़ा जिला भी कोरोना मुक्त हो गया है। यहां पर 28 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है

उत्तराखंड : अल्मोड़ा में टीम की एकता से हारा कोरोना
X

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में पौड़ी के बाद अल्मोड़ा जिला भी कोरोना मुक्त हो गया है। यहां पर 28 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। संक्रमित लोगों को क्वारंटीन किए जाने और जिला प्रशासन की सख्ती से यहां कोरोना को मात दी जा सकी है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह ने कहा कि साहस और सकारात्मकता से किसी भी चीज में विजय हासिल की जा सकती है। उसका उदाहरण यहां अल्मोड़ा में देखने को मिला। यहां पर बाहर से आने वाले व्यक्ति की चेक पोस्ट पर नियमित जांच अभी भी हो रही है। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समित बनी है, जिसे राजस्व उपनिरीक्षक देख रहे हैं। इसमें आशा, आंगबाड़ी, प्रधान, एनम उनका सहयोग कर रही है। यहां पर जिसे होम क्वारंटाइन कराया गया है। उसे पूरे 28 दिन तक निगरानी में रखा जाता है।

डीएम ने कहा, "यहां पर होली के दौरान जिस व्यक्ति में लक्षण दिखे, उसे हमने यहां पर ट्रैकिंग शुरू कर दी थी। इसलिए हमें इसमें मदद मिली। हमारे यहां पहला केस 16 मार्च को जमात में सम्मलित होने वाला व्यक्ति सामने आया था। 5 अप्रैल को यह पॉजटिव आया इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया। इस दौरान हमारे डॉक्टरों और आषा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कार्यो को ढंग से किया है। इस कारण हमें कोरोना से मुक्ति मिली है। यहां पर 28 दिन से ज्यादा होने को है, अभी तक कोई नया केस नहीं आया है, इसलिए इसे ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है।"

उन्होंने बताया, "यहां पर जनप्रतिनिधियों ने सबकी चिंता की। यहां पर रोटी बैंक संचालित रहा। यह हमारे कर्मचारी अजीत तिवारी द्वारा संचालित हो रहा था। हमारे यहां करीब 6 लाख 86 लाख की जनसंख्या है। यहां पर 1162 ग्राम पंचायतें 11 ब्लॉक और 16 तहसीलें हैं। यहां पर सभी टीमें मिलजुलकर काम कर रही हैं। अब अल्मोड़ा भी कोरोना मुक्त हो गया है।"

अल्मोड़ा के रहने वाले समाजसेवी किसन गुरुरानी कहते हैं, "हमारे यहां जिला प्रशासन, डॉक्टर, पुलिस और समस्त नगरिकों ने बड़े संयम के साथ सभी का सहयोग करके इस वायरस से मुक्ति पाई है। यहां पर बाहर से आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी। इसके अलावा यहां पर क्वारंटाइन सेंटरों पर बहुत सख्ती थी। जो इसमें गया वह 28 दिन पूरे नियम का पालन करे बैगर वापस नहीं आता था। यही कारण है कि हमारे जिले में 1 माह से कोई कोरोना का मरीज नहीं आया है।"

डीएम ने कहा कि इससे पहले जनपद पौड़ी कोरोना मुक्त हो चुका है। यहां 39 दिन से कोई नया मामला नहीं है। इसके अलावा हरिद्वार में 15 और नैनीताल में नौ दिन से कोई नया मामला नहीं है। उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में अभी तक कोरोना का एक भी केस नहीं आया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it