उत्तराखंड : 19 अक्टूबर को यातायात व्यवस्था में बदलाव
यातायात व्यवस्था में बदलाव अपराह्न तीन बजे से लागू होगी, जो कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी

देहरादून। उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून में 19 अक्टूबर को होने वाले दशहरा उत्सव पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
यातायात निरीक्षक राजीव रौतेला ने बताया कि 19 अक्टूबर को परेड ग्राउंड में प्रति वर्ष दशहरा त्योहार के अंतर्गत होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
उन्होंने बताया कि दशहरा शोभा यात्रा अपने गंतव्य स्थान कालिका देवी मंदिर से तीन बजे प्रस्थान कर मोती बाजार, पल्टन बाजार, घण्टाघर राजपुर रोड, एस्ले हॉल से कनक चौक होती हुई चार बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी।
इसलिये परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा।
महत्वपूर्ण बदलाव मार्ग संख्या 02 के विक्रम और मैजिक वाहन के लिये है। यह वाहन नम्बर पंन्त रोड़ स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नही होगें। बल्कि उक्त रोड़ पर संचालित समस्त विक्रम परेड़ ग्राउण्ड पर चलने वाले कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगें।
यातायात निरीक्षक ने बताया कि इसी तरह सिटी बसों के लिये भी यातायात योजना बनाई गई है। साथ ही, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेट चौक, ओरिण्ट चौक, लैन्सडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसफिक तिराहा और मनोज क्लीनिक पर अवरोधक (बैरियर) लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था के आन्तर्गत पैवेलियन ग्राउण्ड, रेजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज में सामान्य वाहनों की पार्किंग रहेगी। जबकि दून क्लब और डूंगा हाउस में वीआईपी तथा अधिकारीगण की वाहन पार्किंग रहेगी।


