उत्तराखंड : बस खाई में गिरी, 25 लोग घायल
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में दुगड्डा के पास सोमवार काे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 25 लोग घायल हो गये

नैनीताल । उत्तराखंड के पौड़ी जिले में दुगड्डा के पास सोमवार काे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 25 लोग घायल हो गये।
कोटद्वार पुलिस ने बताया कि बस संख्या यूके 12 पीबी-0061 आज सुबह कोटद्वार से रिखणीखाल की ओर जा रही थी। बस दुगड्डा से आगे सिंधीखाल के पास पहुंची थी कि सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गयी। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 लोग सवार थे लेकिन खाई की गहराई कम होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी।
उसने बताया कि इस दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गये हैं जिनमें से 20 को कोटद्वार अस्पताल लाया गया है। मामूली रूप से घायल पांच लोगों को दुगड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


