उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में डूबी बुलेरो, 2 की मौत
उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास के पास कल शाम एक बुलेरो अलकनंदा नदी में समा गया जिसके कारण उस पर सवार दो लाेगों की डूबने से मौत हो गयी
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास के पास कल शाम एक बुलेरो अलकनंदा नदी में समा गया जिसके कारण उस पर सवार दो लाेगों की डूबने से मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं।
पुलिस के मुताबिक तिलवाड़ा से एक बुलेरो नौ सवारियों को लेकर रुद्रप्रयाग के लिए निकला। इस दौरान जवाड़ी बाईपास राजमार्ग पर वन विभाग कार्यालय के पास वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में डूब गया।
वाहन पर सवार चार लोग वाहन के नदी में गिरते समय पहाड़ी पर अटक गये। घायलों को स्थानीय युवाओं, भारतीय सेना के जवान, पुलिस एवं एसडीआरएफ की मदद से खाई से बाहर निकाला गया।
घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां एक घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेस चिकित्सालय रेफर किया गया। इनमें भी एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय में तैनात जैकेई रेजिमेंट कमांडिंग आॅफीसर अजय ठाकुर के नेतृत्व में सेना के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया। जबकि पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों ने भी पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर प्रसाद बडोला के नेतृत्व में राहत और बचाव अभियान चलाया।
तेज बारिश होने के कारण बचाव अभियान चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अभियान में स्थानीय युवकों ने भी बढ़-चढ़कर सेना के जवानों का साथ दिया।
दुर्घटना में सुमाड़ी तिलवाड़ा निवासी सुमित रावत (23) और कुमड़ी सिलगढ़ निवासी पंकज रावत (21) घायल हैं। एक मृतक की पहचान मेदनपुर निवासी गणेष (30) के रूप में की गई है जबकि दूसरे मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी है।


