उत्तराखंड : वायुसेना का MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
उत्तराखंड के केदारनाथ में वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है

नई दिल्ली । उत्तराखंड के केदारनाथ में वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में पायलट दल समेत छह लोग सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग करते समय दुर्घटना हुई।
जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त यह हेलिकॉप्टर किसी लोहे के गार्डर से टकरा गया और हेलिकॉप्टर में आग लग गई। दुर्घटना में हेलिकॉप्टर को बुरी तरह नुकसान पहुंचा और उसके परखच्चे उड़ गए।
#UPDATE Four people including the pilot suffered minor injuries after Indian Air Force's MI-17 helicopter caught fire following collision with an iron girder while landing at helipad near Kedarnath temple in Uttarakhand. (The helicopter is not of the Army as mentioned earlier) pic.twitter.com/l59bFVV4eP
— ANI (@ANI) April 3, 2018
हेलीकॉप्टर ने निर्माण सामग्री लेकर गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए मंगलवार सुबह उड़ान भरी थी। लैंडिंग करते समय अचानक हेलीकॉप्टर धड़ाम से नीचे गिर गया। हेलीकॉप्टर गिरते ही वहां निम के कर्मचारी, सैन्यकर्मी और पुलिस टीम हरकत में आ गयी। तुरंत हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आपको बता दें कि केदारनाथ आपदा के बाद से वायुसेना लगातार पुनर्निर्माण कार्य में मदद कर रही है। यहां मशीनें और निर्माण सामग्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही है। आपदा के वक्त भी वायुसेना ने राहत और बचाव कार्य में बहुत अहम रोल अदा किया था। फिल्हाल घटना से हड़कंम मच गया है।


