Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तराखंड में 25 आईएएस, दो आईपीएस सहित 39 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

 उत्तराखंड में शासन ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 25, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो, प्रादेशिक नागरिक सेवा (पीसीएस) के नौ और सचिवालय संवर्ग के तीन अधिकारियों के स्थानांतरण कियेे

उत्तराखंड में 25 आईएएस, दो आईपीएस सहित 39 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले
X

देहरादून । उत्तराखंड में शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 25, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो, प्रादेशिक नागरिक सेवा (पीसीएस) के नौ और सचिवालय संवर्ग के तीन अधिकारियों के स्थानांतरण कियेे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीमती राधा रतूड़ी से महिला एवं बाल कल्याण के सचिव का पदभार वापस लेकर उन्हें अपर मुख्य सचिव सचिवलय प्रशासन बनाया गया है। उनके शेष विभाग यथावत रहेंगे। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को जलागम एवं मुख्य परियोजना निदेशक के पद हटा दिया गया है। उनके शेष पद यथावत रहेंगे। डाॅ. भूपेन्द्र कौर औलख को खेल युवा कल्याण से हटाकर अन्य विभागों के साथ सचिव जलागम एवं मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का भार बढ़ाया गया है। आर. मीनाक्षी सुन्दरम को अन्य विभागों के साथ सचिव कृषि शिक्षा, कृषि विपणन तथा उद्यान की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री डी. सेंथिल पांडियन से सचिव कृषि शिक्षा, उद्यान, गन्ना चीनी, पंचायतीराज तथा मुख्य परियोजना निदेशक का पद वापस लिया गया हैं। दिलीप जावलकर को अन्य विभागों के साथ गढ़वाल मंडल आयुक्त का पदभार अतिरिक्त दिया गया है। श्रीमती सौजन्या को अन्य विभागों के साथ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग भी सचिव बनाया गया है। श्री हरबंस सिंह चुग से सचिव गन्ना, चीनी विभाग वापस लिया गया है। श्री बृजेश कुमार संत से खनन विभाग का पदभार वापस लेकर उन्हें प्रभारी सचिव खेल युवा कल्याण एवं निदेशक खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया हैं। डाॅ. रंजीत कुमार को अन्य विभागों के साथ पंचायती राज तथा मुख्य परियोजना का निदेशक बनाया गया है।

श्री चंद्रेश कुमार यादव से अपर सचिव, शहरी विकास तथा निदेशक शहरी विकास वापस लिया गया है और उन्हें अपर सचिव जनगणना, हिन्दी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान बनाया गया है। डाॅ. आर. राजेश कुमार से नागरिक उडडयन, एमडी परिवहन तथा सिविल एवियेशन डेवलपमेंट वापस लिया गया है। चंपावत के जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान, आबकारी, अपर सचिव परिवहन तथा प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया है। श्री हरीशचंद सेमवाल से अपर सचिव परिवहन वापस ले लिया गया है। श्री बाल मयंक मिश्र से अपर सचिव पशुपालन एवं मत्स्य, श्रम तथा निबंधक सहकारिता वापस लेकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उत्तराखंड बनाया गया है। प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु खुराना को उप जिलाधिकारी उधमसिंह नगर के स्थान पर नगर आयुक्त काशीपुर बनाया गया है।

देहरादून के जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन को प्रभारी सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। उनका स्थान सी. रविशंकर लेंगे। नैनीताल के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन को सचिवालय में अपर सचिव शहरी विकास, सचिवालय प्रशासन तथा निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। श्री सबिन बंसल को अपर सचिव वित्त लोक निर्माण समेत तमाम पदों से मुक्त कर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया है, जबकि टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका को सिडकुल का जिम्मा संभालेंगी। उनके स्थान पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम को भेजा गया है। आबकारी आयुक्त महानिदेशक सूचना, शुगर फैडरेशन का काम देख रहे दीपेन्द्र चौधरी अब जिलाधिकारी हरिद्वार होंगे। अभी तक हरिद्वार के जिलाधिकारी रहे दीपक रावत को मेलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। बाध्य प्रतिक्षा में चल रहे सुरेन्द्र नारायण पांडे जिलाधिकारी चंपावत बनाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त आईपीएस संजय गुंज्याल को पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) के पदभार से मुक्त करते हुये कुम्भ मेला अधिकारी और आईपीएस जगतराम जोशी को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं बनाया गया है। अभी तक इस पद पर नियुक्त आईपीएस अजय जोशी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शासन ने इसके साथ नौ पीसीएस और तीन सचिवालय संर्वग के अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के दायित्वों में भी बदलाव किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it