उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश साबिर जांदेडी ढेर
उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश साबिर जांदेडी को मारा गिराया गया

शामली। उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश साबिर जांदेडी को मारा गिराया गया। राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक आनन्द कुमार ने आज यहां बताया कि कल देर रात कैराना के जंदेडी में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान मुकीम काला गिरोह का शार्प शूटर साबिर जंदेड़ी मारा गया।
उन्होंने बताया कि साबिर पिछले साल बाराबंकी जेल से पेशी के दौरान फरार हो गया था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 18 से अधिक मामले दर्ज थे। साबिर की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम था।
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में कैराना थाना प्रभारी भगवत सिंह के पैर में और कांस्टेबल अंकित तोमर के सिर में गोली लगी है। गंभीर रुप से घायल श्री तोमर को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कैराना थाना प्रभारी को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है। अंकित की हालत नाजुक बताई गई है।


