उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 11 की मौत
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के देवां क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के देवां क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। जिला प्रशासन ने सात लोगों का पोस्टमार्टम रात में ही डॉक्टरों की टीम द्वारा करा दिया गया।
Barabanki: An investigation team reached Thal Khurd village for further probe. 9 people of the village died after consuming food & drinks at their relative's place. pic.twitter.com/eWtFusbXeY
— ANI UP (@ANINewsUP) January 11, 2018
जिला प्रशासन को अंदेशा था कि सुबह होते ही राजनीतिक दल इसको मुद्दा बनाकर धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
देर रात तक अधिकारी पुलिस बल के साथ उनके घरों पर तैनात थे, जिससे कि राजनीतिक दल सुबह इसका मुद्दा ना बना सकें। देवां क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से यह कोई पहली घटना नहीं है। 2008 में भी जहरीली शराब पीकर तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बाकी शवों का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।


