Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश : रंजिश के चलते युवक की धारदार हथियार से हत्या
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सआदतगंंज क्षेत्र में रंजिश के चलते दो हमलावरों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सआदतगंंज क्षेत्र में रंजिश के चलते दो हमलावरों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सअादतगंत इलाके में कल रात करीब सवा दस बजे गुल्लू की तकिया निवासी समील के 24 वर्षीय पुत्र करीम पर चौपटिया मार्ग तोप दरवाजा के पास सलमान और विक्की ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई ।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मुकदमें बाजी के चलते रंजिश चली आ रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
Next Story


