उत्तर प्रदेश : शादी का झांसा देकर युवती बलात्कार, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खजनी थाने में एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खजनी थाने में एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किये जाने का घटना सामने आया है।
पुलिस ने आज बताया कि पीडि़त युवती ने दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि एक साल पहले उसके मोबाइल पर मोहम्मद हसन नाम के युवक ने मिस्ड काल किया था जिसके बाद अक्सर दानो में बातचीत शुरु हो गई।
गैर समुदाय का होने के बावजूद दोनो के बीच दोस्ती शारीरिक संबंधों में तब्दील हो गयी। युवती ने आरोप लगाया है कि हसन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाये और उसका वीडियों भी बना लिया।
शादी के लिए दबाव बनाने पर हसन ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि एक दिन उसने अपने दोस्तों के साथ हम बिस्तर होने का भी दबाव बनाया और मना करने पर शरीर पर मौजूद गहने ले लिया तथा अब फोन करके युवती और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, वसूली और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश की जा रही है।


