उत्तर प्रदेश : महिला ने लगाया पति पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक महिला ने अपने पति पर ईसाई मिशनरी के बहकावे में आकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक महिला ने अपने पति पर ईसाई मिशनरी के बहकावे में आकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि जब उसकी बात मानने से मना किया तो पति द्वारा उसे लगातार प्रताडि़त किया जाने लगा उसके साथ मारपीट की जाने लगी।
मामला सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बुढ़वार का है। दलित जाति की महिला सगुन पंथ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर अपने पति दिनेश पंथ पर आरोप लगाया है
कि वह जबरन उससे धर्म परिवर्तन कराने का दबाब बना रहा है। जब उसने धर्म परिवर्तन करने से मना कर किया तो उसका पति उसके साथ आये दिन मारपीट करता है यही नहीं घर से निकालने की भी धमकी दे रहा है।
पीडि़त का आरोप है कि इसके गांव और आस पास के गांव में कुछ लोग गरीब और दलितों को लालच देकर उनसे ईसाई धर्म अपनाने को कह रहे है जिनके बहकावे में आकर पहले इसके पति दिनेश पंथ ने धर्म बदल लिया अब वह उससे भी जबरन धर्म परिवर्तन करने को दबाव बना रहा है।
शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्म कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रहीं है।


