उत्तर प्रदेश : पत्नी, बेटे को गोली मार आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के इंदेपुर गांव में बुधवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारकर घायल करने के बाद आत्महत्या कर ली

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के इंदेपुर गांव में बुधवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारकर घायल करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुभाष चंद्र शाक्य ने गुरुवार को बताया कि इंदेपुर गांव में बुधवार की रात मामूली विवाद में ओमपाल (45) ने पहले अपनी पत्नी मीरा (40) व नाबालिग बेटे चंद्रभान (15) को गोली मारी और दोनों को मरा समझकर घर से भागकर जंगल में चला गया और वहीं अपनी उसी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने ओमपाल की बेटी के हवाले से बताया कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इसी को लेकर रात में विवाद हुआ और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
एसपी ने बताया कि मीरा के सिर व कमर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है। घायल मां-बेटे का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद ओमपाल का शव परिजनों का सौंप दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।


