उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में इनामी अपराधी सहित दो गिरफ्तार,दो पुलिसकर्मी व बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश में इटावा के जसवंतनगर इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद 50000 के इनामी अपराधी एवं उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के जसवंतनगर इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद 50000 के इनामी अपराधी एवं उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश एवं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को यहं बताया कि बदमाश किसी बडी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे लेकिन सिरहौल चौराहे पर पुलिस चैकिंग दौरान हुई मुठभेड के बाद अपराधी और उसके एक साथी को गिरफतार कर लिया। इस मुठभेड मे अपराधी को गोली लगी है वही जसवंतनगर इंस्पेक्टर के अलावा एक अन्य पुलिस कर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि जसवंतनगर में सिरहौल चौराहे के पास पुलिस की गश्ती टीम चैकिंग कर रही थी कि उनको एक बुलेरो संदिग्ध हालात मे आती हुई दिखाई। पुलिस ने अपने तरीके से उसको रोकने की कोशिश की लेकिन बुलेरो सवार बदमाशों की ओर से गोलियॉ चलाई जाने लगी बचाव मे पुलिस की ओर से भी गोलियॉ चलाई गई । जिसमे मैनपुरी के रहने वाले एक बदमाश बाबी यादव को पैर मे गोली लग गई उसको दूसरा साथी अभिषेक पकड लिया गया लेकिन तीसरा साथी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया।
पुलिस ने बुलरो से एक एसबीबीएल गन के अलावा एक रिवाल्वर भी बरामद की गई है। मुठभेड मे घायल जसंवतनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, 50000 के इनामी अपराधी बाबी यादव एंव अन्य पुलिस कर्मी को उपचार के लिए मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाबी की गिरफ्तार पर 50 हजार रूपये के इनामी की घोषणा कर रखी थी।


