उत्तर प्रदेश 2024 तक 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अपार संभावनाएं हैं जिन्हें सरकार सही वातावरण देकर 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अपार संभावनाएं हैं जिन्हें सरकार सही वातावरण देकर 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर में जो जबरदस्त सुधार हुआ है यह उसी का नतीजा है कि राज्य में दो लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव जमीन पर उतारे जा चुके हैं।
एक सवाल का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य के विकास को आज जो तेज़ गति मिली है, यह बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुदृढ़ कानून व्यवस्था का नतीजा है। उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुयी हैं। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है और अगस्त 2020 तक इसका काम पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी जल्द काम शुरू किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कड़े कदम उठाये हैं। पिछली सरकारों में उद्यमियों को काफी परेशान किया जाता था और उनसे उगाही की जाती थी। आज प्रदेश के अपराधियों और भ्रष्टाचारियों में कानून का जो डर है उसकी वजह से उद्यमियों को काफी राहत है और वह अपने निवेश को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि कोई उद्यमी नहीं चाहता कि सरकार उसे गलत लाभ पहुंचाए, लेकिन सरकार उनके निवेश की सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था बेहतर बनाए।


