Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश : मैनपुरी में कार स्कूटी की टक्कर में तीन मरे
उत्तर प्रदेश मे मैनपुरी जिले के एलाऊ क्षेत्र में आज तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गयी वहीं हादसे में घायल कार सवार की अस्पताल में मृत्यु हो गयी

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश मे मैनपुरी जिले के एलाऊ क्षेत्र में आज तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गयी वहीं हादसे में घायल कार सवार की अस्पताल में मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने कहा कि कुसमरा निवासी अशोक कुमार (35) पत्नी सोनी (32) के साथ स्कूटी से मैनपुरी जा रहे थे।
इस बीच अजीतगंज गांव के पास सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई।
उन्होने बताया कि स्कॉर्पियो कार के भी टायर फटने से कार खड्ड में पलट गई जिससे स्कॉर्पियो में सवारों को भी चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान स्कॉर्पियो सवार अंश यादव ने दम तोड़ दिया।
Next Story


