उत्तर प्रदेश : तीन ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के माल और चिनहट क्षेत्र में आज एक छात्रा समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के माल और चिनहट क्षेत्र में आज एक छात्रा समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नारायणपुर निवासी मिश्रीलाल की पुत्री बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ममता (17) किसी काम के लिए घर से बाहर गयी थी।
गांव के पास ही अजय सिंह के बाग में लगे पेड़ में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा चिनहट इलाके में आदर्शनगर-2 कंचनपुर, मटियारी निवासी महेश्वर मिश्र के 35 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार ने नशे से तंग आकर आज तड़के छत के पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
वह नशे का आदी था। नशा छोड़ने के लिए उसका इलाज किया जा रहा था। नशे से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिए गये हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।


