उत्तर प्रदेश : टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
दनकौर कोतवाली क्षेत्र में टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच

दनकौर। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है।
पुलिस ने जिला आपूर्ति अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा ने दनकौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के चपरगढ़ गांव में पिछले काफी समय से पेट्रोल व डीजल चोरी करने का गिरोह सक्रिय था।
इस गिरोह के बारे में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी। शनिवार को जिला आपूर्ति अधिकारी ने दनकौर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पांच आरोपितों को पेट्रोल व डीजल चोरी करते हुए रंगे हाथों दबोच लिया, वहीं दो आरोपित मौके से भागने में कामयाब हो गए।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शब्बीर पुत्र अहमद व जावेद पुत्र शब्बीर निवासीगण एकता कालोनी, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर, मटरू पुत्र समद खां निवासी रबूपुरा थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर, आमोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी साफियाबाद लोटी थाना मुण्डाली जिला मेरठ, योगेश पुत्र दीवान सिंह निवासी शेखपुरा बागपत रोड, थाना टी.पी. नगर, जिला मेरठ के रूप में हुई है।
जबकि दो आरोपित मौके से भागने में कामयाब हो गए। आरोपितों के कब्जे से करीब 450 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ ड्रमों एवं कैनों में भरा हुआ और पेट्रोलियम पदार्थ से भरे 2 टैंकर बरामद किए गए हैं साथ ही कुप्पी, पाइप व मास्टर चाबी का गुच्छा बरामद किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी की स्टार 2 टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दनकौर पुलिस के साथ मिलकर चपरगढ़ गांव में बने एक अहाते में बने गोदाम में छापेमारी की गई।
बताया जाता है कि यह पेट्रोलियम पदार्थ मथुरा रिफाइनरी से लेकर नोएडा व ग्रेटर नोएडा के पेट्रोलपंपों पर पहुंचाया जाता है और रास्ते में गड़बड़झाला करके इस गिरोह द्वारा लाखों का पेट्रोल व डीजल चोरी करके ओनेपौने दामों में बेच दिया जाता था। जिसके चलते पेट्रोलपम्प मालिकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था।


