उत्तर प्रदेश :ट्रेन से गिरने पर कटा फौजी का हाथ
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर फौजी के साथ लूटपाट की घटना को नकारते हुये पुलिस

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर फौजी के साथ लूटपाट की घटना को नकारते हुये पुलिस ने कहा है कि नशे की हालत में ट्रेन से गिरने के कारण सैन्यकर्मी घायल हुआ था।
कटघर के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुदेश कुमार ने आज यहां बताया कि मणिपुर में तैनात सेना के नायब सूबेदार गोविंद रावत का हाथ बदमाशों ने नहीं काटा था बल्कि फौजी नशे में था और ट्रेन से गिर गया था। फौजी ने साख बचाने के लिए लूट व हमले का नाटक किया था।
क्षेत्राधिकारी ने दावा किया फौजी काशीपुर से पैसेंजर ट्रेन से आ रहा था। उसने बेहद शराब पी रखी थी, जिसके कारण होश खो बैठा और ट्रैक पर गिर पड़ा। घटनास्थल गलशहीद थाना क्षेत्र का है जबकि फौजी ने प्लेटफार्म की घटना बताई थी।
पीडित फौजी का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर मणिपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते समय तीन लुटेरों ने उस पर हमला किया और विरोध पर गढ़ासे से हाथ काट दिया और बैग लूटकर भाग गए।
बैग में कपड़े के साथ रुपये और सेना का आइकार्ड भी था। जवान की चीख सुनकर यात्री और जीआरपी-आरपीएफ के जवान दौड़े लेकिन सफलता नहीं मिली।
बाद में सेना के जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।
जीआरपी ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। मामले की जाच की जा रही है।


