उत्तर प्रदेश :एसटीएफ ने किया ट्रक लूट गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हाइवे पर ट्रक चालक एवं खलासी की हत्या कर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हाइवे पर ट्रक चालक एवं खलासी की हत्या कर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एटीएफ की इलाहाबाद फील्ड इलाई की टीम ने हाईवे पर ट्रक लूटकर चालक की हत्या करने वाले गिरोह के चार सदस्यों मो0 नईम ,मो0 इश्तियाक ,शकील अहमद और मो0 अमजद को प्रतापगढ़ के कुडोहर इलाके से कल शाम गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल .32 बोर , तीन देशी पिस्टल 315 बोर और बड़ी तादात में कारतूस और एक मैग्जीन ,दो मोटरसाइकिलें तथा चार मोबाइल फोन बरामद किए । इसके अलावा मृतक ट्रक चालक और खलासी के का लाइसेंस एवं आधार कार्ड बरामद किया ।
श्री सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिन से सूचना मिली रही थी प्रतापगढ़ ,जौनपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर और आसपास के जिलों में गाड़ी बुक कराकर एवं ट्रक लूट कर ड्राइवर की हत्या कर लूट करने वाले गिरोह के लोग सक्रिय हैं ।
इन बदमाशों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीन सिंह चौहान और पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार निर्देशित किया था ।
उन्होंने इलाहाबाद की फील्ड इकाई के निरीक्षण अतुल कुमार सिंह तथा आरक्षी साजित अली के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उपरोक्त जिलों से अभिसूचना संकलन की कार्रवाई शुरु की।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में कल शाम सूचना मिली थी कि ट्रक लुटेरे गिरोह के कुछ अपराधी मकूनपुर कोहडौर पेट्रोल पम्प के पास किसी गम्भीर घटना को करने के इरादे इकट्ठा होने वाले हैं।
इस सूचना पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम पेट्रोल पम्प के पास पहुंची । कुछ देर इंतजार के बाद चिलबिला-प्रतापगढ़ मार्ग पर दो मोटर साइकिलों पर सवार चार संदिग्ध आते दिखाई दिये, जो पेट्रोल पम्प से 50-60 मीटर पहले रूक कर आपस में बातचीत करने लगें ।
पुलिस ने उन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को दबोच लिया । उनके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया।
पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग ट्रक लूटने के इरादे से निकले थे तथा उनके अन्य साथी कलीम, इकराम, जुनैद और दिलशाद भी आने वाले थे। सभी लोग आ जाते तो वह योजना के मुताबित ट्रक लूटते।
इस घटना को वे पश्चिम बंगाल निवासी मुख्तार अंसारी और सिद्धार्थ नगर निवासी निजाम के कहने पर करने वाले थे।
उन्होंने बताया कि नईम ने बताया कि 10/11 अप्रैल की रात-ंउसने अपने साथियों इश्तियाक, कलीम, जुनैद, इकराम और दिलशाद के साथ मिलकर कोहडौर प्रतापगढ़ से थोड़ा पहले एक ट्रक के क्लीनर और चालक की हत्या कर उसे सामान के साथ लूट लिया था ।
उसने बताया कि नईम, कलीम, इकराम के साथ अगस्त 2017 में चिलबिला कोहडौर रोड पर एक डम्फर एवं ट्रक को लूट लिया था, जिसे मुख्तार को दिलशाद के माध्यम से बेंच दिया था।
इसके अलावा उन लोगों ने इसी साल जनवरी माह में प्रतापगढ़ में लोनी नदी पुल के पास बारह चक्का ट्रक और उसमें रखा सामान आदि लूट लिया था। बाद में ट्रक को दिलशाद के माध्यम से मुख्तार को बेंच दिया था।
गिरोह के लोगों ने प्रतापगढ़, इलाहाबाद, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा आदि जिलों में इस की कई घटनाओं को अन्जाम दिया है।
गिरोह के खिलाफ दस मामले दर्ज हैं । पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है ।


