Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तर प्रदेश का विशेष सुरक्षा बल अत्याधुनिक हथियारों से होगा लैस

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) को सरकार अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने जा रही है

उत्तर प्रदेश का विशेष सुरक्षा बल अत्याधुनिक हथियारों से होगा लैस
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) को सरकार अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने जा रही है। अब, जवान सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, सब मशीन गन, असॉल्ट राइफल से लैस होंगे। इन ऑटोमैटिक हथियारों की खरीद और साजो-सामान पर सरकार 23 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च करेगी।

यूपी एसएसएफ के लिए इन हथियारों और साजो-सामान की खरीद को लेकर 23.04 करोड़ रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गई है। निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि से उपकरण/सेवाओं की खरीदारी 31 मार्च, 2024 तक सुनिश्चित कर ली जाए। यदि कोई धनराशि बचती है तो उसे राजकोष में समर्पित किया जाए। बची धनराशि से कोई अन्य उपकरण/सेवाएं क्रय नहीं की जा सकेंगी।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निर्गत धनराशि से जिन हथियारों और साजो-सामान की खरीदारी की जानी है, उनमें 465 ऑटोमैटिक पिस्टल, 1,113 सब मशीन गन, 330 असॉल्ट राइफल, 500 बीआर जैकेट, 500 बीआर हेलमेट, 1,714 पॉली कार्बोनेट शील्ड और 2,025 पॉली कार्बोनेट लाठी शामिल हैं। सभी हथियारों और साजो-सामान के गुणवत्तापूर्ण और उपयोगी होने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) का गठन सितंबर 2020 में प्रदेश के कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए किया गया था। जून 2021 में यूपीएसएसएफ की पांच बटालियन गठित की गई थी, जिनमें लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा और सहारनपुर की बटालियन शामिल हैं। यूपीएसएसएफ की प्रथम बटालियन लखनऊ में मेट्रो की सुरक्षा में भी तैनात है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it