उत्तर प्रदेश : बेटे ने की वृद्ध मां गला घोंटकर हत्या
उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में आज जमीनी बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी वृद्ध मां की गला घोंटकर हत्या कर दी

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में आज जमीनी बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी वृद्ध मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस के मूताबित कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनपुर निवासी जय सिंह का पुत्र धनपाल जमीन बंटवारे को लेकर आये दिन अपनी मां 70 वर्षीय विद्यावती से झगड़ करता रहता था।
उन्होंने कहा कि विद्यावती आज तड़के गांव के पास गन्ने के खेत में शौच के लिये गई थी। उसी बीच धनपाल ने मां की साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण खेत के पास से गुजरे तो उन्होंने महिला का शव पड़ा देखा और पुलिस को जानकारी दी।
उसके बाद घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपी धनपाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की । तो उसने मां की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


