उत्तर प्रदेश : कैदी लेकर जा रहा पुलिस वाहन टकराया,कई घायल
उत्तर प्रदेश में मथुरा के नौहझील क्षेत्र में मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर कैदी लेकर जा रहा पुलिस वाहन एक आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गया

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के नौहझील क्षेत्र में मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर कैदी लेकर जा रहा पुलिस वाहन एक आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गया,जिससे छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।
माट इलाके के पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चन्द्र पाण्डे ने कहा कि महराजगंज जेल में बंद कुख्यात अपराधी अंकित गुर्जर को पुलिसकर्मी गौतमबुद्धनगर में न्यायालय में पेशी के लिए लेकर जा रहे थे।
दुर्घटना उस दौरान हुई जब महराजगंज की पुलिस की गाड़ी सामने जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने की वहज से उससे टकरा गई। हादसे में सवार छह पुलिसकर्मी घायल एवं चुटैल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि महाराजगंज जिला कारागार में बंद अनेक अपराधों में शामिल कुख्यात शार्प शूटर अंकित गुर्जर को पुलिस पेशी के लिए नोएडा लेकर जा रही थी ।
अपराधी घायल नहीं हुआ है। पुलिस के वाहन में 12 लोग सवार थे।


