उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, एक सिपाही घायल
उत्तर प्रदेश में अमरोहा के हसनपुर कोतवाली इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा के हसनपुर कोतवाली इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। इस दौरान गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि औद्योगिक नगर गजरौला तथा हसनपुर-रहरा मार्ग पर कल रात वाहन की चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह ढकिया खादर गांव के जंगल की ओर भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा कर घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो कर गिर गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। मुठभेड़ के दौरान सिपाही अंकुर भी घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश की शिनाख्त मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के जेवडा खादर गांव निवासी हारुन उर्फ सुलेमान के रूप में हुई है। इस पर 35 संगीन आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।


