उत्तर प्रदेश: नंद गोपाल नंदी के विवादित बयान पर विपक्ष ने किया सदन से बहिर्गमन
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं के सम्बन्ध में दिये बयान को वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन से बहिर्गम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं के सम्बन्ध में दिये बयान को वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया।
सदन की कार्यवाही शुरु होते ही नेता विपक्ष रामगोविंद चाैधरी और बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने नंदी के बयान का जिक्र करते हुए उसे आपत्तिजनक बताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बयान को वापस करवाने की मांग की।
बयान से आक्राेशित सपा बसपा सदस्यों ने नारेबाजी भी की। अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने हंगामे कर रहे सदस्यों से शांत रहने की अपील की। लेकिन वे नहीं माने। बाद में सपा बसपा और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन का बहिर्गमन किया।
गौरतलब है कि नंदी ने फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की एक सभा में मायावती और सपा नेताओं की तुलना रामायण के पात्रों से की थी और अपने को राम को मानने वाला बताया था जबकि सपा बसपा नेताओं की तुलना रावण के खानदान से की थी।


