Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश : एक महिला का शव बरामद
उत्तर प्रदेश में महोबा के श्रीनगर क्षेत्र में आज एक महिला का शव कुयें में उतराता बरामद किया गया
महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा के श्रीनगर क्षेत्र में आज एक महिला का शव कुयें में उतराता बरामद किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि श्रीनगर कस्बे के बांस पहाड़ी निवासी रास बिहारी की 31 वर्षीय पुत्री ममता का शव उसके घर से दूर मनोहर गंज मोहाल में एक कुएं में पानी मे उतराता हुआ बरामद किया गया।
युवती रात अपने घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी थी।मृतका के गले मे रस्सी बंधी हुई पाई गई है जिससे उसकी गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका है।
सुबह कुएं में पानी भरने गए लोगो ने शव उतराता देख पुलिस को इत्तिला दी।ममता अविवाहित थी अौर माँ बाप के साथ ही रहती थी।
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।
Next Story


