Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के नतीजे आयेंगे कल

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली अग्निपरीक्षा माने जा रहे नगर निकाय चुनाव की कल होने वाली मतगणना के लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने चाक चौबंद व्यवस्था की है

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के नतीजे आयेंगे कल
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली अग्निपरीक्षा माने जा रहे नगर निकाय चुनाव की कल होने वाली मतगणना के लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एस के अग्रवाल ने आज यहां बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिये तीन चरणों में मतदान सम्पन्न हो गया है। मतगणना कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी और सभी नतीजे देर रात तक आ जाने की सम्भावना है। तीन चरणों में 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों के हुये चुनाव में कल अन्तिम दौर का मतदान हुआ था। इससे पहले गत 22 और 26 नवम्बर को पहले और दूसरे चरण का मतदान हुआ था।

गत 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का यह पहला अहम चुनाव है। इस चुनाव में प्रचार की अगुवाई मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे थे। चुनाव प्रचार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा तथा प्रदेश के मंत्री रात-दिन एक किये थे।

मतगणता में 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिकाओं और 438 शहर क्षेत्रों में 12,647 पदों के लिए 79,113 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। नगर निगमों के लिये मतदान ईवीएम से हुआ था जबकि नगर पालिका क्षेत्रों के लिये पारंपरिक मतपत्रों का उपयोग किया गया था। हैरानी की बात है कि प्रदेश के केवल एक जिले मथुरा में मतदान का प्रतिशत घटा है जबकि अन्य जिलों में बढ़ाेत्तरी दर्ज की गयी है। 2012 में हुए चुनाव की तुलना में इस बार 74 जिलों में छह प्रतिशत मतदान अधिक हुआ।

अग्रवाल ने बताया कि सभी 75 जिलों में मतगणना के लिये तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य में मतगणना के कुल 11,200 मेजों की व्यवस्था की गयी है जिसमें से 6,000 अकेले 16 निगमों के लिए होंगे।

उन्होंने बताया कि विजेता उम्मीदवार का प्रमाणपत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा डाउनलोड किया जाएगा। आयोग ने सात घंटे में मतगणना प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। किसी भी कीमत पर सभी परिणाम सात बजे तक घोषित किए जाएंगे।

अग्रवाल ने बताया कि मतदाताओं को भी आयोग द्वारा अपने संबंधित वार्डों में विजेताओं के बारे में सूचित किया जाएगा। प्रदेश के लगभग 15 लाख मतदाताओं ने अब तक आयोग की वेबसाइट के साथ खुद को पंजीकृत किया है। मोबाइल फोन पर मतदाताओं को चुनाव परिणाम एसएमएस के जरिए भेजे जाएंगे।

तीन चरण के मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। सूची में नाम कट जाने से कई मतदाता वोट देने से वंचित रह गये। पहले चरण में 53 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें 22 जिलों में 22 नवम्बर को मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 26 नवम्बर को 25 जिलों में मतदान केवल 49.3 प्रतिशत हुआ। तीसरे और अन्तिम चरण में 26 जिलों में मतदान 58.65 प्रतिशत हुआ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it