Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश : जमीन विवाद के चलते दो भाईयों की हत्या
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के हैदराबाद क्षेत्र में आज जमीन संबंधी विवाद के चलते कुछ लोगों ने खेत पर जा रहे दो भाईयों पर धारदार हथियार से उनकी हत्या

लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के हैदराबाद क्षेत्र में आज जमीन संबंधी विवाद के चलते कुछ लोगों ने खेत पर जा रहे दो भाईयों पर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा। उन्होंने बताया कि परसेडिया निवासी किसान रामचन्द्र के दो पुत्र नन्द किशोर और अरविन्द खेत पर काम करने जा रहे थे।
गांव के ही तीन भाईयों रामजीत, राजेश और सुभाष चन्द्र ने जमीनी विवाद को लेकर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे दोनों घायल हो गये।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान 28 वर्षीय नन्द किशोर और 45 वर्षीय अरविन्द कुमार की मौत हो गयी ।
उन्होंने कहा कि इस घटना में तीनों भाईयों को नामजद किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रामजीत को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। घटना के बाद गांव में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है।
Next Story


