उत्तर प्रदेश : युवती को परिजनों ने मारी गोली, गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश में एटा मलावन क्षेत्र में एक युवती को उसके माता-पिता और मामा द्वारा हत्या के इरादे से गोली मार दी

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा मलावन क्षेत्र में एक युवती को उसके माता-पिता और मामा द्वारा हत्या के इरादे से गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज कहा कि एटा के मलावन क्षेत्र में 18 साल की युवती निशा को उसके पिता अफरोज, माँ नूरजहां और मामा इसहाक मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल पर बैठकर एक सुनसान जगह पर ले गये जहां उन्होंने उसे गोली मार दी।
गोली युवती के गले को पार कर गई। खून से लथपथ युवती मलावन सकीट रोड पर नहर की पटरी पर पड़ी मिली। युवती का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया गया। युवती को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले क्रम के पीछे ऑनर किलिंग के प्रयास की संभावना हो सकती है। पुलिस जांच में जुटी है। मलावन थाने में निशा के माँ, बाप और मामा पर आई पी सी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयाश का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों आरोपियों के तलाश में जुटी है।


