Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तर प्रदेश : मेरठ में दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी वोटिंग हुई

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए शुरू हुए

उत्तर प्रदेश : मेरठ में दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी वोटिंग हुई
X

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए शुरू हुए मतदान में दोपहर 11 बजे तक 24.32 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया कि सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि 11 बजे तक सहारनपुर में 26.00 कैराना में 25.80 मुजफ्फरनगर में 27.02 बिजनौर में 24.09 मेरठ में 25.04 बागपत में 26.10 गाजियाबाद में 23.50 व नोएडा में 21़ 70 प्रतिशत मतदान हुआ।

पहले चरण में 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, बिजनौर में 13, मेरठ में 11, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 और गौतम बुद्ध नगर में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में एक करोड 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें दो लाख 73 हजार से अधिक नये मतदाता शामिल है जो पहली बार वोट डालेंगे।

मतदान को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये दस संवेदनशील जिलों में एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों, विशेष रूप से केंद्रीय बल तैनात किये गये है। पहले चरण के चुनावों में केंद्रीय बलों की 157 कंपनियों और पीएसी की 35 कंपनियों को चुनाव में तैनात किया है।

पहले चरण में कुल 6,717 मतदान केंद्रों में से 1,564 संवेदनशील तथा 730 अति संवेदनशील हैं, जहां मतदान के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 532 उपनिरीक्षकों, 5111 हेड कांस्टेबल, 29,670 कांस्टेबल, 39,088 होमगार्ड और 5,408 अन्य को तैनात किया है।

मतदान की अवधि सुबह सात से शाम छह बजे तक है। पहले दो घंटे में आठ सीटों पर मतदाता बड़ी संख्या में उमड़े। इसके बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ती रही। दिन में 11 बजे तक आठ सीटों का मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। कुल औसत मतदान प्रतिशत 24.32 हो गया था। दिन की गरमी से बचने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में मतदान केंद्रों पर एकत्र थे। मतदाताओं के 11 बजे से बाद घर से निकलने के कारण मतदान प्रतिशत भी बढ़ गया है। 11 बजे तक 24.32 प्रतिशत वोट पड़े।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान को लेकर मुस्लिम महिलाओं खासा उत्साह है। मुजफ्फरनगर के साथ कैराना, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद और गौतबुद्धनगर में मतदान जारी है। गरमी के कारण पहले दो घंटे में लोगों की लंबी कतारें केंद्रों पर लगी हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it