उत्तर प्रदेश : बारात में हर्ष फायरिंग , एक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में बरेली के बारादरी क्षेत्र में एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के बारादरी क्षेत्र में एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस ने आज बताया कि रविवार रात को कटरा चांद खां मुहल्ला निवासी रिजवान की बरात घर के बाहर से निकल रही थी।
इस दौरान बारातियों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली घर के बाहर पास में खड़े रिजवान के पड़ोसी इनाम अली (45) के सीने में जा घुसी।
सूत्रों ने बताया कि लहूलुहान इनाम अली जमीन गिर गया। बरातियों की नजर पड़ी तो अफरातफरी मच गई। घायल इनाम को परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (शहर)अभिनन्दन सिंह ने बताया कि बारात में बन रही वीडिओ को देखा जायेगा।
फायरिंग करने वालो की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी। घटना की रिपोर्ट बारादरी थाने में दर्ज की गयी है।
शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


