उत्तर प्रदेश :प्रधान पति की हत्या के आरोपी ने लगायी फांसी
उत्तर प्रदेश में रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी 15 हजार के इनामी मनमीत सिंह मप्पी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

रामपुर । उत्तर प्रदेश में रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी 15 हजार के इनामी मनमीत सिंह मप्पी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज यहां बताया कि पिछले साल 25 अप्रैल को बिलासपुर में बदमाशों ने कोतवाली के डांडिया निवासी मुबारकपुर की प्रधान के पति हरपाल सिंह की नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाखड़ा नदी के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक ज्ञानी हरेंद्र सिंह बेटे समेत नौ लोगों को हत्या में नामज़द किया था।
पुलिस के अनुसार मप्पी तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके घर की कुर्की की कार्यवाई के बाद 15 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले गदरपुर(उत्तराखंड) के जंगल मे पेड़ पर उसकी लाश लटकी मिली।
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के मुताबिक मप्पी पुलिस से बचने के लिए काफी समय से न्यायालय में आत्मसमर्पण की कोशिश में लगा था। पुलिस के बढते दवाब के चलते संभवत: उसने यह कदम उठाया।


