शिक्षक भर्ती घोटाले में जवाब दे उत्तर प्रदेश सरकार: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षक घोटाला प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि यह बड़ा घोटाला सरकार की साठगांठ से हुआ है

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षक घोटाला प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि यह बड़ा घोटाला सरकार की साठगांठ से हुआ है और इसमें लाखों युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा दिया है इसलिए योगी सरकार को इस बारे में जवाब देना पड़ेगा।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने वाड्रा गुरुवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि यह घोटाला सरकार की नाक के नीचे हुआ है और इसे दबा कर रखा गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर लगातार हमला कर रही श्रीमती वाड्रा का मानना है कि अधिकारियों की साठगांठ के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता इसलिए राज्य सरकार को इस संबंध में उठने वाले सवालों का जवाब देना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया “लाखों युवाओं ने परीक्षा दी। लाखों ने नौकरी की आस लगाई। लाखों ने साल भर इंतजार किया। भाजपा सरकार की नाक तले ये महाघोटाला सिस्टम में बैठे लोगों की साठगांठ से होता रहा। साल भर इसे दबाए रखा। अब सरकार को परीक्षा में शामिल हुए मेहनती छात्रों और सफल हुए लोगों को जवाब देना ही होगा।”
लाखों युवाओं ने परीक्षा दी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 11, 2020
लाखों ने नौकरी की आस लगाई।
लाखों ने साल भर इंतजार किया।
भाजपा सरकार की नाक तले ये महाघोटाला सिस्टम में बैठे लोगों की साँठगाँठ से होता रहा। साल भर इसे दबाए रखा।
अब सरकार को परीक्षा में शामिल हुए मेहनती छात्रों व सफल हुए लोगों को जवाब देना ही होगा। pic.twitter.com/tWXcNBJMZA


