उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में कार सवार चार छात्रों की मृत्यु
बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र में इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर आज हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार छात्रा समेत चार छात्रों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र में इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार छात्रा समेत चार छात्रों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल है।
खेकड़ा सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने यहां बताया कि चांदीनगर इलाके के शरफाबाद गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बागपत की तरफ से गाजियाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने हाइवे किनारे खड़े केंटर से टक्करा गई। हादसे में एक छात्रा और उसके तीन छात्रों की मृत्यु हो गई जबकि एक छात्रा घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों में पंजाब निवासी छात्रा करिश्मा ढींगरा के अलावा श्रीकांत ढींगरा ,रामपुर निवासी शोएब गंगानगर निवासी अभिषेक शामिल हैं । हादसे में घायल छात्रा आँचल मुरादाबाद की रहने वाली है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सिंह ने बताया कार सवार सभी नोएडा स्थित शारदा मेडिकल यूनिवर्सिटी के पढ़ने वाले है और वे हरियाणा के कुंडली की तरफ से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे।


